8 Sept 2024
Credit: Instagram
8 सितंबर का दिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जिंदगी के लिए यादगार दिन बन गया है. शादी के 6 साल बाद एक्ट्रेस मां बन गई हैं.
दीपिका और रणवीर का घर नन्ही राजकुमारी की किलकारियों से गूंज उठा है. इसके साथ ही उनके पेरेंट्स बनने को लेकर कई पुरानी कहानियां भी सामने आ रही हैं.
2018 में दीपिका पादुकोण ने करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी.
शो में करण ने उनसे पूछा कि आप मूवीज और बेबीज में क्या चूज करेंगी? दीपिका ने भी करण के सवाल का स्मार्ट जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि फिल्में करते हुए बच्चे करूंगी. दीपिका ने ये बात सिर्फ कहने के लिए नहीं कही थी.
उन्होंने सच में वही किया, जो कहा था. दीपिका फिल्मों में एक्टिव रहते हुए मां बनीं. कुछ रिपोट्स में ये भी कहा गया कि मां बनने के बाद वो 5 महीने का ब्रेक लेंगी.
5 महीने बेटी के साथ रहने के बाद वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी. बाकी बेबी होने के बाद एक्टिंग में कितना एक्टिव रहती हैं, ये तो समय ही बताएगा.
दीपिका और रणवीर 2018 में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे. लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड का पावर कपल पेरेंट बन चुका है. रणवीर-दीपिका को पेरेंट बनने की बधाई.