दीपिका ने बेटी को दिया जन्म, नन्ही परी का क्या नाम रखेंगे रणवीर? सालों पहले किया तय, लेकिन...

8 SEPT

Credit: Social Media

बधाई हो! बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मम्मी-पापा बन गए हैं.

बेबी का क्या नाम रखेंगे रणवीर?

दीपिका ने रविवार (8 सितंबर) को बेबी गर्ल को जन्म दिया. पेरेंट क्लब में शामिल होकर रणवीर और दीपिका की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

सोशल मीडिया पर न्यूली पेरेंट रणवीर-दीपिका को फैंस से ढेर सारी बधाइयां और गुड विशेज मिल रही हैं. 

फैंस कपल की प्रिंसेस की पहली झलक पाने को बेकरार हैं. फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर कपल अपनी बेटी का क्या नाम रखेगा.

बता दें कि रणवीर ने एक दफा खुलासा किया था कि वो अपने बेबीज के नाम शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं.  

कुछ सालों पहले अपने शो 'द बिग पिक्चर' में फ्यूचर प्लानिंग करते हुए रणवीर ने एक नाम का खुलासा किया था, जो उन्होंने अपने बेबी के लिए सोचा था. 

दरअसल, शो में कंटेस्टेंट शौर्यवीर से बातचीत करते हुए रणवीर ने उनसे कहा था- मैं लिस्ट बना रहा हूं नाम की. 

अगर आपको कोई परेशानी ना हो तो क्या मैं आपसे आपका नाम शौर्यवीर सिंह ले लूं? उस समय रणवीर ने अपने फ्यूचर बेबी के लिए ये नाम सोचा था, क्योंकि उन्हें ये काफी पसंद आया था.

लेकिन, रणवीर अब अपनी न्यूलीबॉर्न बेबी को ये नाम दे नहीं पाएंगे, क्योंकि शौर्यवीर नाम लड़कों का है और एक्टर के घर बेटी का जन्म हुआ है.

रणवीर से एक पुराने इंटरव्यू में ये भी पूछा गया था कि वो बेटा चाहते हैं या फिर बेटी? इसपर एक्टर ने कहा था कि उन्हें जेंडर से फर्क नहीं पड़ता.