प्रेग्नेंसी में दीपिका ने पहनी हील्स, देखकर हैरान रह गए फैन्स, जानें उसकी कीमत

20 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं. सितंबर में उनकी डिलीवरी होनी है. इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के प्रमोशन में बिजी हैं.

प्रेग्नेंट दीपिका ने पहनी हील्स

बुधवार को फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था. दीपिका ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी. इसे उन्होंने हाई हील्स और जूलरी संग टीमअप किया.

बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस का फुली ग्रोन बेबी बंप साफ नजर आया. दीपिका के स्टनिंग लुक की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.

लेकिन प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस के हील्स पहनने पर लोगों ने चिंता जताई है. कई लोगों को दीपिका की पेंसिल हील्स देख एंग्जाइटी होने लगी है.   

एक ने लिखा- दीपिका प्रेग्नेंट हैं फिर भी हील्स पहनी है. ये क्या नॉनसेंस है. दूसरे ने कहा- प्रेग्नेंसी में इतनी ज्यादा हील्स नहीं पहननी चाहिए.

यूजर का कहना है- दीपिका मॉर्डन लग रही हैं.लेकिन हील्स पहनना सही नहीं है. फैंस ने एक्ट्रेस को हील्स ना पहनने की सलाह दी है.

वैसे एक्ट्रेस की जिन ब्लैक हील्स की इतनी बात हो रही है, क्या आपको उसकी कीमत पता है? नहीं, तो चलिए बताते हैं.

एक्ट्रेस की ब्लैक लैदर पॉइन्टेंड रैप हील्स 845 यूरो यानी 75,790 हजार की है. इन हील्स ने दीपिका के लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाया है.

वर्कफ्रंट पर, एक्ट्रेस की फिल्म 'कल्कि' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.