31 Aug 2024
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के 6 साल बाद पेरेंट बनने जा रहे हैं. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के साथ ही दीपिका ने बता दिया था कि उनकी डिलीवरी सितंबर में होगी.
वहीं अब एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट भी रिवील हो गई है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर अपने पहले बेबी के जन्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
वो अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए बेताब हैं. अगर सारी चीजें सही रहीं, तो 28 सितंबर को उनकी डिलीवरी होगी.
दीपिका साउथ बॉम्बे के हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देंगी. इससे ये चीज साफ होती है कि उनकी डिलीवरी लंदन में नहीं होगी.
पहले कहा जा रहा था कि दीपिका और रणवीर के बच्चे का जन्म लंदन में होगा, लेकिन अब इतना कंफर्म है कि उनकी डिलीवरी मुंबई में ही होगी.
मां बनने से पहले दीपिका अपना ब्रेक टाइम एंजॉय कर रही हैं. डिलीवरी के बाद वो पूरे पांच महीने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ रहेंगी और उस पर फोकस करेंगी.
रिपोर्ट में कहा गया कि दीपिका की मैटरनिटी लीव मार्च तक रहेगी और इसके बाद वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगी.