दीया और बाती फेम संध्या बिंदणी यानी दीपिका सिंह एक बार फिर ट्रोल्स का शिकार हो गई हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की. इस मौके पर करीबी लोग शामिल हुए.
ढोल नगाड़ों से गणपति का स्वागत हुआ, पूजा-आरती की गई. इस दौरान दीपिका भी भक्ति में लीन दिखाई दी.
दीपिका बप्पा के स्वागत पर इतना झूम कर नाचीं की हर कोई उन्हें देख हैरान रह गए. उनके साथ भाभो यानी नीलू वाघेला ने भी खूब डांस किया.
दीपिका को ऐसा डांस करता देख यूजर्स ने कहा- अरे...अरे, दीदी बस, ठीक तो हो. दूसरे ने कहा- पगला गईं क्या...?
वहीं कई और ने कहा- उम्मीद हैं आप ठीक होंगी. एक और ने लिखा- एकदम से इन्होने वक्त बदल दिया. हो क्या गया.
दीपिका इस दौरान पिंक पेस्टल साड़ी में नजर आईं. भले ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया हो, लेकिन उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.
दीपिका ने परिवार के साथ गणपति की स्थापना की. पति ने बच्चों के साथ मिलकर आरती की. इस बीच एक्ट्रेस भक्ति गीत गा रही थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका मां बनने के बाद से ही ब्रेक पर हैं. वो आखिरी बार दीया और बाती हम सीरियल में ही नजर आई थीं.