मजाक उड़ा फ‍िर भी नहीं हारी एक्ट्रेस, नया वीड‍ियो पोस्ट कर बोली- करो ट्रोल

16 Oct 2024

Credit: Deepika Singh

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अक्सर ही सोशल मीडिया पर खुद के कुछ डांस वीडियो पोस्ट करती हैं. इसके लिए वो कई बार ट्रोल भी होती हैं. 

दीपिका ने की पोस्ट

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ दीपिका ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. बैकग्राउंड में उन्होंने खुद का डांस वीडियो भी पोस्ट किया है. 

दीपिका ने लिखा- हेटर्स आपको हेट करते रहेंगे. और मैं ट्रोल भी होती रहूंगी. और अब मैं खुद आप लोगों को चांस दे रही हूं कि आप मुझे ट्रोल करो.

"मैं ये अनपॉलिश्ड और अनप्रैक्टिस्ड, अनक्लीन वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप लोग मुझे ट्रोल कर सकें. मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए ये सब करती हूं."

"मेरा शिड्यूल काफी बिजी रहता है, इसलिए ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाती हूं. मैं जानती हूं, मैं अच्छा डांस कर सकती हूं. पर क्या करूं, जितना समय मिला, उतनी प्रैक्टिस कर ली."

"अब आप लोग जाओ और बोलो कि मैं ये सब कुछ जानबूझकर करती हूं. बोलते रहो, मुझे फर्क नहीं पड़ता. ट्रोल करने वाले कौन सा रुक जाएंगे ट्रोल करने से वैसे भी."

बता दें कि दीपिका, एक ट्रेन्ड डांसर हैं, तब भी वो अच्छा डांस नहीं कर पाती हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि ट्रोल्स का कहना है.