2 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'अश्वत्थामा' मार्च में अनाउंस हुई थी. अब इस फिल्म को लीड एक्ट्रेस भी मिल गई है.
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस दिलबर आर्या 'अश्वत्थामा' में शाहिद के साथ लीड रोल करने वाली हैं.
2018 में गुरु रंधावा के गाने 'डाउनटाउन' के वीडियो से दिलबर को पहला बड़ा ब्रेक मिला था. उन्होंने हरभजन मान की फिल्म 'PR' से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया.
दिलबर ने जिमी शेरगिल के साथ फिल्म 'तू होवे मैं होवां' में भी लीड रोल किया. पंजाबी इंडस्ट्री में दिलबर को बहुत तेजी से पहचान मिली और जनता भी उन्हें पसंद करने लगी.
हालांकि, दिलबर भारत में पैदा नहीं हुई हैं. उनका जन्म जर्मनी में हुआ था. दिलबर के पिता शहाब असगरी ईरान से हैं और उनकी मां कश्मीरी मूल की हैं.
दिलबर के पिता ईरानी फिल्मों के सीनियर एक्टर हैं और वहां सिनेमा का जानामाना चेहरा हैं. लेकिन जब ईरान के हालात बदले तो उन्हें अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर जर्मनी आना पड़ा.
घेंट पंजाब के साथ इंटरव्यू में दिलबर ने बताया था कि ईरान में लैविश लाइफ देखने के बाद, जर्मनी में उनके पिता को रिफ्यूजी कैंप में भी रहना पड़ा.
दिलबर के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग करें, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को कभी अपना पैशन फॉलो करने से नहीं रोका. जर्मनी में ही दिलबर ने थिएटर करना शुरू कर दिया था.
इंडियन फिल्मों के प्यार ने दिलबर को बॉलीवुड की तरफ खींचा और उन्हें फिल्म 'फितूर' (2016) में काम मिल गया. आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ने उन्होंने बहुत छोटा सा रोल किया.
2017 में वो बॉलीवुड में एक्टिंग के मौके तलाशने इंडिया आ गईं. और उन्हें ये मौका म्यूजिक वीडियोज और पंजाबी फिल्मों से मिला.
द स्टेट्समैन इंटरव्यू में दिलबर ने कहा था कि वो बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं, मगर 'पंजाबी एक्ट्रेस' का टैग इस काम में मुश्किलें पैदा करता है.
अब फाइनली उन्हें 'अश्वत्थामा' से लीड रोल में बॉलीवुड डेब्यू का मौका मिला है. दिलबर ने बताया था कि उनके पिता ने एक्टिंग को लेकर उन्हें एक ही सलाह दी थी- 'अपना लिहाज रखना'.
दिलबर ने अपने पिता की बात को एक्सप्लेन करते हुए बताया, 'अपनी खूबसूरती के लिए खुद को मत बेचना. अपना असली टैलेंट सामने रखना. टैलेंट को चुनना, खूबसूरती टेम्परेरी है.'