एग्ज फ्रीज कराना चाहती थीं मसाबा, मां नीना ने किया मना-दी वॉर्निंग, बोलीं- समाज का प्रेशर

11 AUG

Credit: Instagram

फेमस डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं. वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. 

प्रेगनेंट हैं मसाबा

मसाबा ने हार्पर्स बाजार को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त था जब वो अपने एग्ज फ्रीज कराना चाहती थीं. 

लेकिन उनकी मां नीना गुप्ता ने उन्हें मना कर दिया था. नीना ने कई बातें उनके सामने रखीं जिस वजह से वो पीछे हट गईं. 

मसाबा बोलीं- जब मैं 32 की हुई मुझ पर भी सोसायटी की ओर से एक सही पार्टनर को चुनने और अपनी मेटरनल फ्यूचर को सिक्योर करने का प्रेशर डाला गया. 

अपने शो मसाबा मसाबा के कैरेक्टर से इंस्पायर होकर मैं भी एग्ज फ्रीज कराना चाहती थी, लेकिन मेरी मां ने मना कर दिया. 

मां ने हाईलाइट किया कि इसके बाद भी कई प्रॉब्लम्स होते हैं. मुझे इसके चैलेंजेस के साथ-साथ लगने वाले इंजेक्शन्स और पड़ने वाले असर को लेकर चेतावनी दी गई. 

सब समझते हुए मैंने फिर ब्रेक लेने का सोचा. हालांकि बाद में मैं वापस अपने एग्स फ्रीज कराने का सोचा था, लेकिन तब तक मैं प्रेग्नेंट हो गई. 

मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से 2023 में दूसरी शादी की है. उनका पहले पति मधु मंटेना से 2019 में तलाक हुआ था. 

मसाबा ने 18 अप्रैल को अपनी प्रेग्नेंट की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. फोटो में वो पति के साथ कोजी पोज देती दिखी थीं.