11 जनवरी 2025
क्रेडिट: Getty/Reuters
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई दिनों से लॉस एंजेलिस के जंगल धधक रहे हैं. इस बीच एक्टर्स को अपने घर छोड़कर भागना पड़ रहा है.
आग की लपटे धीरे-धीरे हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई हैं. आम नागरिकों के साथ-साथ एक्ट्रेस और सिंगर दुआ लीपा समेत जेम्स बोर्न, मार्क ओवेन और अन्य ने अपनी जान बचाने के लिए शहर छोड़ दिया है.
दुआ ने इसे लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखा है. वो लिखती हैं, 'लॉस एंजेलिस में पिछले कुछ दिन बहुत बर्बादी भरे और डरावने रहे.'
'मैं शहर में रहने वाले मेरे दोस्तों और परिवारों के बारे में सोच रही हूं जिन्हें अपने घर खाली करने पड़े. मैं कुछ लिंक्स शेयर करूंगी जिससे आप लोगों की मदद कर पाएं.'
दुआ ने आगे लिखा, 'मैं सुरक्षित हूं और शहर से बाहर निकल गई हूं. मैं उन सभी लोगों को प्यार भेज रही हूं जो इस बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. सुरक्षित रहें और एक दूसरे का ख्याल रखें.'
दुआ लीपा ने साल 2020 में बेवर्ली हिल्स में आलीशान बंगला खरीदा था. हालांकि लॉस एंजेलिस में लगी भयानक आग के चलते उन्हें इसे खाली करना पड़ा.
आग की वजह से दुआ की तरह ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपना बंगला खाली कर दिया है. उन्हें होटल में रहना पड़ रहा है. दूसरी तरफ नोरा फतेही अपनी जान बचाकर लॉस एंजेलिस से भारत लौट आई हैं.