20 March 2024
Credit: Sonarika Bhadoria
'देवो के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. न्यूली मैरिड एक्ट्रेस पति संग अपने हर पल को यादगार बना रही हैं.
सोनारिका ने पिछले महीने 18 फरवरी को राजस्थान में सपनों के राजकुमार विकास पाराशर संग शादी रचाई थी.
शादी के एक महीने बाद एक अब एक्ट्रेस पति संग अपने रोमांटिक हनीमून को एन्जॉय कर रही हैं.
सोनारिका हनीमून से लगातार फोटोज-वीडियोज शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं. अब नए फोटो में वो पति संग रोमांटिक होती दिखीं.
तस्वीर में देख सकते हैं कि सोनारिका पति की बांहों में हैं. दोनों स्माइल करते हुए कैमरे में पोज दे रहे हैं.
नए दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर खुशी और ग्लो देखते ही बनता है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
सोनारिका ने हनीमून से अपनी कुछ और सिजलिंग तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो व्हाइट बिकिनी पहने समंदर किनारे जलवे बिखेर रही हैं.
बिकिनी बॉटम संग एक्ट्रेस ने नेट का लॉन्ग स्कर्ट भी कैरी किया है. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस ने खूब जलवा बिखेरा.