मां बनीं 'गोपी बहू', शादी के 2 साल बाद गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म

19 DEC

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी यानी गोपी बहू ने फैंस को खुशखबरी दी है. उनके घर पर किलकारी गूंजी है.

मां बनीं देवोलीना

एक्ट्रेस के घर नया मेहमान आया है. देवोलीना ने बेटे को जन्म दिया है. अब वो एक बच्चे की मां बन गई हैं.

देवोलीना ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बेटा होने की खुशखबरी सुनाई है. बेबी बॉय ने 18 दिसंबर को दुनिया में कदम रखा.

मां बनने के बाद एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस और सेलेब्स ने भी देवोलीना को बेटा होने की मुबारकबाद दी है.

एक्ट्रेस शादी के 2 साल बाद मां बनी हैं. देवोलीना ने बॉयफ्रेंड शाहनवाज संग 2022 में गुपचुप शादी रचाई थी.

देवोलीना ने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया. उनकी गोदभराई की फोटोज वायरल हुई थीं. पति ने इस फेज में उन्हें खूब पैंपर किया.

देवोलीना को सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से घर-घर में पहचान मिली. गोपी बहू के किरदार ने उन्हें फैंस की चहेती बनाया.

प्रेग्नेंसी के दौरान वो शो 'छठी मैया' की शूटिंग कर रही थीं. थर्ड ट्राइमेस्टर में शो को अलविदा कहा. देखते हैं मां बनने के बाद वो कब वापसी करती हैं.