24 June 2024
Credit: Social Media
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक संग बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री की है.
प्रीमियर डे पर अरमान ने बिग बॉस के मंच पर पायल और कृतिका संग अपनी लव स्टोरी भी फैंस संग शेयर की थी.
अरमान ने बताया था कि 6 दिन के अंदर उन्हें पहली पत्नी पायल की सहेली कृतिका से प्यार हो गया था और उन्होंने गुपचुप शादी कर ली थी.
अरमान मलिक के दो शादियां करने और बिग बॉस में एक साथ दो पत्नियों संग एंट्री करने पर देवोलीना का गुस्सा फूट पड़ा है. एक्ट्रेस ने अरमान को खरी-खोटी सुनाई है.
देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. दो पत्नियों संग अरमान की एंट्री पर चैनल पर सवाल उठाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि polygamy को एंटरटेनमेंट कैसे समझ सकते हैं.
अरमान मलिक की दो शादियों पर गुस्सा निकालते हुए देवोलीना ने लिखा- मुझे इनकी कहानी सुनकर अजीब लग रहा है. ये एंटरटेनिंग नहीं बल्कि गंदा और अपवित्र काम है.
ये रील नहीं, बल्कि रियल है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि कोई अपनी बेशर्मी को एंटरटेनमेंट कैसे कह सकता है.
6-7 दिन में प्यार हो गया, शादी भी हो गई और वही चीज पत्नी की दोस्त के साथ भी कर ली. ये मेरी सोच से परे है.
देवोलीना ने बिग बॉस से कहा- आपको क्या हो गया. आपके इतने बुरे दिन चल रहे हैं क्या जो polygamy को एंटरटेनमेंट कहना पड़ रहा है.
इस शो को बच्चे-बूढ़े हर उम्र के लोग देखते हैं. नई जनरेशन को आप क्या सिखाना चाहते हो? यही कि वो 2-3-4 शादियां कर सकते हैं? सब साथ में खुश रह सकते हैं?
देवोलीना ने कहा- उनसे पूछो जो इस तरह की सिचुएशन से हर रोज लड़ रहे हैं. मुसीबतों में जिंदगी जी रहे हैं.
देवोलीना ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट और UCC (Uniform Civil Code) मैनडेटरी होना चाहिए, ताकि सभी के लिए एक कानून हो.
जरा सोचिए अगर इक्वेलिटी के नाम पर पत्नियां भी 2-2 पति रखने लगें तो, क्या तभी भी आपको ये एंटरटेनिंग लगेगा?
देवोलीना की पोस्ट पर फैंस भी उनकी बात से सहमति जता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इस मुद्दे पर आवाज उठाकर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.