6 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल के बीच कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है.
इसकी शुरुआत तब हुई जब देवोलीना ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पर तंज कसा. इसके बाद पायल ने एक्ट्रेस की मुस्लिम शख्स से शादी करने की आलोचना की.
इसका जवाब अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने लंबी पोस्ट में दिया है. उन्होंने लिखा, 'एक इंसान को दूसरे धर्म में शादी और बहुविवाह की तुलना करने के लिए ऊंचे लेवल के ज्ञान की जरूरत होती है...'
'जिसके बारे में मुझे यकीन है कि बुद्धिमान लोग इस बात से काफी जागरूक हैं. और यह केवल मेरा अधिकार नहीं है, बल्कि हर भारतीय का अधिकार है कि वह बहुविवाह जैसे गैरकानूनी एक्ट के खिलाफ खड़ा हो.'
'जिसे वो नेशनल टेलीविजन पर दिखाने में काफी गर्व महसूस करते हैं. उन बेचारी महिलाओं के जीवन का मजाक न उड़ाएं, जो इसकी वजह से हर दिन थोड़ा-थोड़ा मरती हैं.'
'खैर, जिसके जो मन में आए वो करे, लेकिन अपने घर के अंदर. केवल दो ही शादी नहीं बल्कि 4-5 शादियां और कर लो. लेकिन इस बीमारी को समाज में मत फैलाओ. मैंने जो भी कहा हमेशा उस पर खड़ी रहूंगी.'
'और हां, भले ही मेरा पति मुस्लिम है लेकिन वो अपनी पत्नी को लेकर लॉयल है और न उसे बहुविवाह में कोई दिलचस्पी है. हमने ये समझने में 4 साल लिये और फिर शादी की थी. सिर्फ 7 दिन में फैसला नहीं कर लिया था.'
'एक महिला के आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन मैं जानती हूं, तुम्हें ये सब समझ नहीं आएगा. मुझे सच में तुम्हारे ऊपर तरस आता है.'
'लेकिन फिर मुझे लगता है कि यह देखने के बाद आप यही चाहती थीं कि आपकी शादी ऐसी ही हो. आप लोगों के लिए सब कुछ एक यूट्यूब कंटेंट हो सकता है. लेकिन मेरे लिए नहीं. तो इसे जारी रखें. मेरा हो गया.'
पायल मलिक को अपने पति अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में देखा गया था. कुछ हफ्तों में ही पायल शो से बाहर हो गईं.