28 JAN
Credit: Instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 18 दिसंबर 2024 को बेटे को जन्म दिया था. 2022 में उन्होंने बॉयफ्रेंड शाहनवाज संग शादी की थी.
पेरेंट्स क्लब में शामिल होकर कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. देवोलीना ने इंस्टा पर बेटे का नाम रिवील किया है.
बेटे के 1 महीने का पूरा होने पर एक्ट्रेस ने घर में छोटी सी पूजा रखी थी. एक्ट्रेस के नन्हे राजकुमार का नाम जॉय रखा गया है.
देवोलीना ने इंस्टा पति शाहनवाज और बेटे जॉय संग हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है. कपल तस्वीर में काफी खुश दिखा.
पिंक सूट में देवोलीना स्टनिंग लगीं. उन्होंने बेटे को गोद में पकड़ा हुआ है. लेकिन बेटे के चेहरा फैंस से छिपाया हुआ है.
कैप्शन में लिखा- अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करते हुए हमारा दिल खुशी से गदगद है. हमारी खुशियों की सौगात, जॉय से मिलिए.
फैंस ने कपल को ढेर सारी बधाई दी है. यूजर्स ने एक्ट्रेस से बेबी का फेस रिवील करने को कहा. देखते हैं कब देवोलीना बेबी की झलक दिखाती हैं.
देवोलीना मां बनने के बाद सारा ध्यान बच्चे पर दे रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान वो शो 'छठी मैया' में काम कर रही थीं.