दलजीत को छोड़ गर्लफ्रेंड संग घूम रहा पति, भड़कीं देवोलीना- तुम्हारी बेटियां भी देख रही हैं

2 Aug 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ के मुश्किल दिनों से गुजर रही हैं. वो पति की बेवफाई के गम को झेल रही हैं.

निखिल पर भड़कीं देवोलीना

इतना काफी नहीं था कि उनका पति निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड सफीना नजर संग मुंबई आया है. दोनों को यूं साथ देख एक्ट्रेस बेहाल हैं.

इंस्टा पर दलजीत ने पति की इस हरकत को कॉल आउट किया है. शादी के 10 महीने बाद वो भले ही निखिल से अलग हो गईं लेकिन दोनों का तलाक नहीं हुआ है.

पत्नी के होते हुए निखिल का गर्लफ्रेंड संग हैंगआउट करना देवीलाना भट्टाचार्जी को भी खटका है. उन्होंने दलजीत को सपोर्ट किया है.

निखिल को झाड़ लगाते हुए देवोलीना ने लिखा- इस शख्स का अभी तक तलाक भी नहीं हुआ, वो इंडिया अपनी गर्लफ्रेंड संग आया है. 1.5 साल पहले इसकी दलजीत से शादी हुई थी.

इसकी मर्जी जो करे लेकिन दूसरे की जिंदगी बर्बाद करने का हक इसे किसने दिया. ये जेंटलमैन कहता है शादी लीगल नहीं थी.

तो 7 फेरे क्या थे? ये रियल शादी नहीं थी? ऐसे लोगों के लिए सब कुछ मजाक होता है. रिश्ते भी. जो लोग ज्ञान देते हैं उनसे पूछना चाहूंगी दलजीत और उसके बेटे का क्या होगा?

सब कुछ भुलाकर मूव ऑन करना इतना आसान है? ये गलत है और गलत रहेगा. ये हर लड़की के लिए सबक है. हर फैमिली के लिए भी.

ध्यान रखो कि कईयों के लिए सात फेरे लेना और निकाह करना आपकी शादी को मान्य नहीं बनाता. वो आपको बहका सकते हैं. शादी रजिस्टर कराना जरूरी है.

क्योंकि कुछ बेशर्म और अंहकारी लोग इसका फायदा उठाते हैं. निखिल के लिए चीटिंग एक चॉइस है. मत भूलना तुम्हारी बेटियां भी तुम्हें देख रही हैं.