'सड़कों पर झगड़ा करो, ब‍िग बॉस में मिल जाएगी एंट्री', देवोलीना ने उड़ाया शो का मजाक?

21 June 2024

Credit: Devoleena Bhattacharjee

'बिग बॉस ओटीटी 3' का बोलबाला हर ओर है. इस बार शो को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. कंटेस्टेंट्स की एक के बाद एक धमाकेदार एंट्री हो रही है.

देवोलीना ने ली मेकर्स की चुटकी

मेकर्स भी लगातार चैनल के सोशल मीडिया पेज पर प्रोमोज शेयर कर रहे हैं. अबतक वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित कन्फर्म कंटेस्टेंट हुई हैं.

और इन्हीं को लेकर फैन्स थोड़ा नाराज भी नजर आ रहे हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी भी वड़ा पाव की एंट्री पर चुटकी लेती नजर आईं. 

एक्ट्रेस ने लिखा- जौ लोग मेरे से पूछ रहे हैं कि बिग बॉस में जाने के लिए कहां ऑडिशन देने पड़ते हैं तो उनको मैं बता दूं कि हमारे टाइम पर ऐसा नहीं था. 

"वक्त बदल गया है, जज्बात बदल गए हैं. फिलहाल की कंडीशन को देखकर मैं कन्फर्म हूं रास्ते पर रोज एक महीना चलिए. झगड़ा कीजिए."

"1-2 थप्पड़ जड़ देंगे तो पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा, जिससे आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे. उसके बाद खुद को वायरल कीजिएगा."

"बहुत सारे माध्यम उपलब्ध हैं आजकल. ब्लॉगर्स को बुला लीजिएगा आपके वीडियो बनाने के लिए. और ड्रामा तो कंपलसरी है."

"ये सब होने के बाद जब लोग आपको गाली देने लगें तो फिर समझ जाना कि आपका बिग बॉस में सिलेक्शन हो गया है." फैन्स, देवोलीना की बात से सहमत नजर आए.