11 May 2024
क्रेडिट- अहसास चन्ना
'देवों के देव महादेव' और 'कभी अलविदा न कहना' फिल्म से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने पहली बार अपनी मां के साथ इंटरव्यू दिया.
अहसास ने बताया कि उनकी परवरिश सिंगल मदर ने की है. और उन्होंने कभी पिता की कमी उन्हें और उनकी बहन को महसूस नहीं होने दी.
अहसास ने We Are Yuvaa संग बातचीत में कहा- मुझे प्यार से नफरत नहीं है. न ही पेरेंट्स के अलग होने का गम है. मैंने अपनी मौसी को देखा है.
"उनका रिश्ता सक्सेसफुल रहा है. और दुनिया में कई कपल्स हैं, जिनका रिश्ता आजतक कायम है. मां ने हम दोनों बहनों को पापा की कमी महसूस नहीं होने दी."
"मां एक एक्ट्रेस रही हैं, आप जानते हैं. उन्होंने बहुत काम किया है, जिससे वो हम दोनों बहनों को अच्छी पढ़ाई करवा सकें और परवरिश कर सकें."
"मां ने अकेले मां-पिता का रोल हमारी जिंदगी में अदा किया है. पूरी जिम्मेदारी निभाई है. मुझे लगता है कि कंपैनियनशिप जिंदगी में बहुत जरूरी होता है."
इतना सुनकर अहसास की मां इमोशनल हो जाती हैं और एक्ट्रेस खुद भी. बता दें कि अहसास की मम्मी एक्ट्रेस कुलबीर हैं. इन्होंने पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर इकबाल चन्ना से शादी की थी. 13 साल बाद दोनों अलग हो गए थे.