28 June 2024
Credit: Sonarika Bhadoria
टीवी के एतिहासिक सीरियल 'देवों के देव महादेव' से घर-घर में 'पार्वती' का रोल अदा कर पॉपुलर हुईं सोनारिका भदौरिया आजकल स्क्रीन से दूर हैं.
सोनारिका ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग 18 फरवरी को शादी की थी. इसके बाद वो मुंबई से नई दिल्ली शिफ्ट हो गईं. शादी को 4 महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन वो मुंबई नहीं गईं.
सोनारिका को काम भी ऑफर नहीं हो रहा है. ऐसे में वो पति और ससुराल वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. साथ ही फैन्स का मनोरंजन करती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर ही सोनारिका अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स देती नजर आती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने चांदनी चौक के एक्स्पीरियंस से जुड़ा वीडियो शेयर किया.
इस वीडियो में सोनारिका बता रही हैं कि उन्हें पुरानी दिल्ली कितनी पसंद है. साथ ही उन्होंने पिंक सिल्वर सूट पहनकर एक फोटोशूट भी कराया है.
फोटोशूट में सोनारिका के चेहरे पर शादी का ग्लो अब भी देखा जा सकता है. उन्हें देखकर लग रहा है वो अपनी शादीशुदा लाइफ में कितनी खुश हैं.
पति और ससुरालवालों की ओर से सोनारिका पर काम को लेकर प्रेशर नहीं है. वो अपनी जिंदगी अपने मुताबिक जी सकती हैं.