18 DEC 2024
Credit: Instagram
मशहूर एक्ट्रेस अहसास चन्ना इन दिनों वेब सीरीज मिसमैच्ड-3 को लेकर चर्चा में हैं. शो में अहसास विन्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit: Credit name
वेब शो में अहसास और एक्टर तारुक रैना के बीच क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है. दोनों के इंटीमेट सीन्स भी हैं. स्क्रीन पर दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देख रियल लाइफ में भी उनके प्यार में होने के चर्चे होने लगे.
अब अहसास ने अपने को-स्टार तारुक रैना संग अपने लव अफेयर पर चुप्पी तोड़ी है और डेटिंग की खबरों का सच बताया है.
BollywoodLife संग बातचीत में अहसास ने तारुक संग अपने रिश्ते पर कहा- मैं अपने सभी फैंस और जिन्हें भी ये लगता है कि मैं और तारुक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं उनसे ये कहना चाहती हूं कि हमारे बारे में चीजें खोजते रहें.
अहसास ने आगे कहा- ये मुमकिन भी है, क्योंकि हम दोनों ही सिंगल हैं और काफी अच्छे दोस्त भी हैं. तो कुछ कहा नहीं जा सकता.
अहसास ने ना तो तारुक संग अपने रिश्ते में होने की बात को कुबूल किया और ना ही इससे इनकार किया. अब सच क्या है ये कहना मुश्किल है.
अहसास चन्ना के करियर की बात करें तो ओटीटी वर्ल्ड में वो काफी अच्छा कर रही हैं. मिसमैच्ड-3 के अलावा अहसास कोटा फैक्टरी, हॉस्टल डेज में भी दिखाई दे चुकी हैं.
अहसास की बात करें तो वो छोटी सी उम्र से एक्टिंग में एक्टिव हैं. अहसास कई फिल्मों के साथ टीवी शो देवों के देव महादेव, सावधान इंडिया, गंगा जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं.