'TV की पार्वती' ने संगम में लगाई डुबकी, शिव भक्ति में डूबीं, लिखा- अच्छे कर्मों का फल

26 FEB

Credit: Instagram

देवों के देव...महादेव सीरियल में पार्वती के रोल में दिखीं सोनारिका भदौरिया ने महाकुंभ जाकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.

महाकुंभ गईं सोनारिका

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वीडियो और फोटोज शेयर कर अपनी इस स्पिरिचुअल जर्नी की झलक दिखाई है.

त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए सोनारिका ने वीडियो शेयर किया है. उनका मानना है ये उनके अच्छे कर्म हैं जो वो महाकुंभ जाकर संगम में डुबकी लगा पाईं.

सोनारिका के साथ उनकी मां भी महाकुंभ गई थीं. एक्ट्रेस ने रोशनी से जगमगाते प्रयागराज की झलक अपने कैमरे में कैद की है.

सोनारिका ने महादेव की पूजा आराधना भी की. शिवलिंग को जल चढ़ाया. सोनारिका पूरी तरह महादेव की भक्ति में रंगीं हुई दिखीं.

सोनारिका ने कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव. ओम नमः शिवाय. हर हर गंगे. महाशिवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक व अनंत शुभकामनाएं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, महाकुंभ के दौरे को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वो लिखती हैं- मुझे मेरे सभी अच्छे कर्मों का फल मिल गया.

सोनारिका को फैंस टीवी की पार्वती के नाम से जानते हैं. शो देवों के देव...महादेव में वो पार्वती बनी थीं. उनकी सादगी, खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं.

सोनारिका सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. पिछले साल फरवरी में उनकी शादी हुई थी. तबसे वो किसी शो में नजर नहीं आई हैं.