'मोहित रैना को महादेव, मुझे दिया रावण का रोल', चमकी एक्टर की किस्मत, बैक-टू-बैक मिला काम

6 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर तरुण खन्ना मानते हैं कि उनके सिर पर भगवान का हाथ है, क्योंकि उन्हें लगातार माइथोलॉजिकल किरदार निभाने को मिले. 

तरुण का चमका सितारा

वो भी तब जब उन्हें लगा था कि उनके साथ अच्छा नहीं हो रहा है. तरुण ने रावण के बाद महादेव और शनि महाराज का किरदार निभाया और खूब वाहवाही लूटी. 

तरुण बोले- देवों के देव महादेव के लिए मोहित रैना और मैंने ऑडिशन दिए थे. हालांकि ऑडिशन महादेव के रोल के लिए नहीं था, दूसरे कैरेक्टर का था. 

यकीन मानिए उन्होंने हमें महादेव के लायक ही नहीं समझा था. फिर बाद में उन लोगों ने महादेव का रोल दे दिया मोहित को. 

मुझे बोले तुम दक्ष प्रजापति का रोल कर लो, मैंने कहा ये क्या बात हुई, मैं और वो सेम उम्र के हैं, कैसे उसके ससुर का रोल कर लूं.

उन्होंने मुझे लालच दिया की आप दक्ष को रोल कर लो और आपकी पत्नी स्मृति को प्रसूति का किरदार दे देते हैं. दोनों पति पत्नी मिलकर कमाओ. 

तरुण आगे बोले- मैंने मना कर दिया कि ये तो ठीक नहीं है. पर उन्होंने मुझे फिर कॉल किया और रावण का रोल ऑफर किया. जो कि मेरा ड्रीम रोल था. 

थैंकफुली मेकर्स ने भी मुझे लिबर्टी दी अपने तरह से की. मैंने कह दिया कि मैं अठ्ठाहस लगा कर नहीं हंस सकता. आज 10 साल हो गए हैं तब भी लोग उसे पसंद करते हैं.

वो शो इतना बड़ा हिट था, तब जब मैं मोहित को देखता था तो बोलता था कि भगवान मुझमें क्या कमी है जो मुझे नहीं मिला. तो ये था कि चिंता मत कर तेरे लिए बहुत अच्छा है कुछ.

तरुण को रावण का किरदार निभाते हुए ही एक शो में महादेव का रोल मिला. इसके बाद वो कर्मदाता शनि, चाणक्य, इंद्र देव और तब से लेकर अब तक 10 बार महादेव बन चुके हैं.