25 July 2024
Credit: Sonarika Bhadoria
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'देवों के देव महादेव' से 'टीवी की पार्वती' बनकर घर-घर में मशहूर हुईं सोनारिका भदौरिया शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.
सोनारिका ने फरवरी के महीने में करोड़पति बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग शादी रचाई थी.
10 साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. शादी के बाद सोनारिका, फरीदाबाद शिफ्ट हो गईं. सोचा कि काम आएगा तो वो मुंबई ट्रैवल कर लेंगी.
पर सोनारिका ने जो सोचा, वैसा हुआ नहीं. हाल ही में शेयर की पोस्ट में सोनारिका ने लिखा- नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म, दोनों ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
"अगर ये दोनों चीजें इंडस्ट्री में हैं तभी मैं यहां टैलेंटलेस लोगों को काम करते देख रही हूं. यही लोग सर्वाइव करते भी हैं. टैलेंटेड लोगों की कोई कद्र नहीं करता."
बता दें कि सोनारिका ने विकास संग डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. राजस्थान में दोनों ने सात फेरे लिए थे. हनीमून के लिए सोनारिका और विकास मालदीव गए थे.
आजकल सोनारिका, सास-ससुर और पति संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस का एक्टिंग से ये ब्रेक कब तक चलने वाला है ये तो समय ही बताएगा.