1 जून 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
'धड़कन' फिल्म में सुनील शेट्टी ने एक टूटे दिल वाले प्रेमी का किरदार निभाया था. उनका एक डायलॉग बहुत पॉपुलर हुआ था. मगर ये और फिल्मों में भी यूज हो चुका है.
'मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता, और तुम मुझे भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा.' सुनील शेट्टी का ये डायलॉग कोई भी फिल्म फैन नहीं भूल सकता.
साल 2000 में रिलीज हुई 'धड़कन' में सुनील शेट्टी ने अपनी प्रेमिका का रोल कर रहीं शिल्पा शेट्टी के सामने ये डायलॉग मारा था.
ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये डायलॉग इसके अलावा दूसरी फिल्मों में भी यूज हो चुका है. इस डायलॉग के इतिहास वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है.
'धड़कन' के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन थे. धर्मेश की ही डायरेक्ट की हुई पुरानी फिल्म 'लुटेरे' में भी ये डायलॉग इस्तेमाल हो चुका है.
'धड़कन' में सुनील ने ये डायलॉग 'अंजलि' के लिए मारा था. लेकिन 1993 में आई 'लुटेरे' में पूजा बेदी, 'सिकंदर' यानी नसीरुद्दीन शाह के लिए ये डायलॉग मारती दिखी थीं.
'लुटेरे' के अलावा ये डायलॉग करिश्मा कपूर की एक फिल्म में भी इस्तेमाल हुआ था.
श्वेता तिवारी की फिटनेस दिनचर्या का सबसे महत्वपूर्ण पहलू उनका लगातार वर्कआउट रूटीन है। वह सक्रिय रहने और नियमित व्यायाम में शामिल होने के महत्व पर जोर देती हैं।