10 MAR 2025
Credit: Instagram
इन दिनों डांसर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा की क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग शादी टूटने की खूब चर्चा हो रही है. कहा गया था कि वो एलिमनी में 60 करोड़ की मांग कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर इस शादी के टूटने का जिम्मेदार भी धनश्री को ही ठहराया गया. हर पोस्ट पर उनके खिलाफ नफरत भरे कमेंट्स देखने को मिले.
जाहिर है धनश्री भी इन बातों से अनजान नहीं हैं. उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर कर अपने मन की बात सामने रखी है.
धनश्री ने स्टोरी में लिखा कि औरत को दोष देना हमेशा से फैशन में रहा है. यूजर्स मान रहे हैं उन्होंने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
धनश्री ने हाल ही में युजवेंद्र संग आर्काइव की कई वीडियोज और फोटोज को भी रिस्टोर किया था. कहा जा रहा है कि वो फिर से अपने रिश्ते को एक मौका देना चाहती हैं.
धनश्री का ये पोस्ट उस वक्त आया है, जब युजवेंद्र की आरजे महवश संग डेटिंग की चर्चाओं ने खूब जोर पकड़ा हुआ है.
दोनों साथ में चैम्पियन्स ट्रॉफी का फाइनल मैच एंजॉय करते दिखे थे. ये देख इंटरनेट भी दो भागों में बंट गया है.
यूजर्स का कहना है कि हर बार महिलाओं पर तुरंत रिश्ता तोड़ने का दोष मढ़ दिया जाता है, जबकि युजवेंद्र दूसरी लड़की संग दिख रहे हैं.