20 MARCH
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 2020 में हुई उनकी ये शादी महज 4 साल ही चली.
गुरुवार को चहल-धनश्री का तलाक फाइनल हुआ. वो पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे. तलाक के बीच धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.
गाने का टाइटल है- देखा जी देखा मैंने. और इसके लिरिक्स हैं- ''देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा. ''
गाने में धनश्री के साथ इश्वाक सिंह नजर आते हैं. इसमें दिखाया गया है कैसे शादी के बाद पति की धोखेबाजी से धनश्री परेशान हैं.
पति को रंगे हाथों पकड़ने के बाद वो उसे छोड़ने का फैसला करती हैं. तब पति उनके साथ मारपीट करता है. गाने में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखी है.
धनश्री का गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. इस गाने में दिखी कहानी को लोग उनकी रियल लाइफ स्टोरी बताते हुए चहल संग जोड़ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- युजवेंद्र की लाइफ को दिखाया गया है. दूसरे ने कहा- मुझे लगता है ये धनश्री की अपनी आपबीती है जो गाने में दिखाई गई है.
किसी ने कहा- गाने में युजवेंद्र की बायोग्राफी दिखा दी गई है. कई ने इस गाने की रिलीज टाइम को गजब बताते हुए चुटकी ली है.
अब गाने में धनश्री की लाइफ स्टोरी दिखाई गई है या नहीं, इसका जवाब वो ही दे सकती हैं. लेकिन इतना जरूर है ये गाना हिट हो गया है.