22 Mar 2025
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इन दिनों हेडलाइन्स में बने हुए हैं. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए हैं.
हालांकि, धनश्री और युजवेंद्र चहल ने तलाक की वजह तो अब तक साफ तौर पर नहीं बताई है. लेकिन दोनों लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. जिसे देखकर लोगों का मानना है कि दोनों अपनी सोशल एक्टिविटीज के जरिए अपने जज्बात बयां कर रहे हैं.
दरअसल, युजवेंद्र संग तलाक के बीच धनश्री ने पहले अपना एक ऐसा वीडियो सॉन्ग रिलीज किया, जिसमें टॉक्सिक रिलेशनशिप और पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है.
गाने के लिरिक्स हैं- देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा.
तलाक के बीच रिलीज हुआ धनश्री का ये गाना देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा. गाना सुनने और इसका वीडियो देखने के बाद कई लोगों का मानना है कि धनश्री ने इसके जरिए अपनी रियल लाइफ स्टोरी बताई है.
वहीं, अब धनश्री ने अपने इसी गाने का एक रील वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है, जिसपर एक फैन ने कैप्शन लिखा है- आर्ट के जरिए जिंदगी को बयां किया है. तुम पर गर्व है धनश्री.
धनश्री की ये क्रिप्टिक पोस्ट देखने के बाद फैंस हैरान हैं. फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वाकई में धनश्री ने अपनी जिंदगी की कहानी को गाने के जरिए दिखाने की कोशिश की है?
वहीं, तलाक के दिन युजवेंद्र चहल को कोर्ट के बाहर एक टी-शर्ट पहने देखा गया था, जिस पर लिखा था 'बी योर ओन शुगर डैडी', जिसे देखने के बाद लोगों का मानना था कि उन्होंने धनश्री पर इनडायरेक्टली तंज किया है. अब सच क्या है ये तो धनश्री और युजवेंद्र ही बता सकते हैं.