युजवेंद्र चहल से एलिमनी लेने पर ट्रोल हुईं धनश्री, यूजर्स बोले- गैरों के पैसों पर...

22 Mar 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक को लेकर धनश्री वर्मा चर्चा में बनी हुई हैं. धनश्री और युजवेंद्र शादी के कुछ सालों बाद ही अलग हो गए हैं. 

क्यों ट्रोल हो रहीं धनश्री?

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने धनश्री को एलिमनी में 4.75 करोड़ रुपये दिए हैं. फैमिली कोर्ट में बताया गया था कि युजवेंद्र ने 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुका दिए थे. 

वहीं, युजवेंद्र संग तलाक के बीच धनश्री का नया गाना रिलीज हुआ, जिसमें चीटिंग और पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है. 

तलाक के बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा है- #DekhaJiDekhaMaine को वो गाना बना दें जो आपके अनकहे शब्दों को समझे.

लेकिन नए गाने के वीडियो पर धनश्री को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एलिमनी में युजवेंद्र से 4.75 करोड़ रुपये लेने पर लोग धनश्री पर निशाना साध रहे हैं. 

एक यूजर ने धनश्री को ट्रोल करते हुए लिखा- गैरों के पैसों पर दूसरों को जीते देखा. दूसरे ने लिखा- इतने पैसे लेकर कहां घूमने जा रही हो.

तलाक के बीच गाना रिलीज करने पर भी लोग धनश्री पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, ट्रोलिंग के बीच धनश्री के फैंस उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. 

धनश्री और युजवेंद्र चहल की बात करें तो दोनों ने अपने तलाक की वजह अब तक नहीं बताई है. हालांकि, दोनों अपनी सोशल एक्टिविटीज से एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.