युजवेंद्र चहल से धनश्री का हुआ तलाक, क्यों आई थी रिश्ते में दरार? सामने आई असली वजह

26 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो चुका है. दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच चर्चा इसी बात पर बनी हुई है कि आखिर दोनों अलग क्यों हुए.

धनश्री-चहल का हुआ तलाक

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. धनश्री को सोशल मीडिया पर यूजर्स के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं. इस बीच दोनों के तलाक की वजह का खुलासा हुआ है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल के बीच किस शहर में रहना है इसे लेकर गहरी अनबन चल रही थी. बताया जा रहा है कि घर बसाने के लिए दोनों की पसंद अलग-अलग शहर थे.

दिसंबर 2020 में शादी के बाद धनश्री और चहल, क्रिकेटर के पेरेंट्स के साथ रहने के लिए हरियाणा शिफ्ट हुए थे. हालांकि कुछ दिन बाद ही धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की इच्छा जताई.

धनश्री की ये बात चहल को अच्छी नहीं लगी थी. चहल और धनश्री सिर्फ काम के सिलसिले में ही मुंबई जाया करते थे. क्रिकेटर ने शुरू से ही साफ कर दिया था कि वो अपने पेरेंट्स और इलाके को नहीं छोड़ेंगे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा-मुंबई को लेकर हुआ झगड़ा ही दोनों के बीच दूरियों के बड़े कारणों में से एक था. हालांकि धनश्री और चहल दोनों ने अभी तक खुद अपने तलाक की असली वजह नहीं बताई है.

20 मार्च को युजवेंद्र चहल से धनश्री का तलाक हुआ था. क्रिकेटर ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी में दिए हैं. तलाक और एलिमनी को लेकर धनश्री को सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.

वहीं दूसरी तरफ चहल को जिंदगी में प्यार दोबारा मिल गया है. उन्हें आर जे महवश के साथ कई बार वक्त बिताते देखा जा चुका है. दोनों की जोड़ी को फैंस प्यार दे रहे हैं.