धनश्री को तलाक में इतने करोड़ एल‍िमनी देंगे चहल, 2 साल पहले ही खत्म हो गया था रिश्ता!

19 MARCH

Credit: Instagram

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में फैसला होना है. दोनों ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी.

चहल-धनश्री का होगा तलाक?

चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है. उन्होंने शादी बचाने के लिए 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को लेने से इनकार किया.

जस्टिस माधव जामदार के मुताबिक, चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं. एलिमनी को लेकर मध्यस्थता के बाद उनके बीच सहमति हुई.

जिसके तहत, चहल को धनश्री को ₹4.75 करोड़ का भुगतान करना था.  फैमिली कोर्ट में बताया गया कि क्रिकेटर ने ₹2.37 करोड़ पहले ही चुका दिए हैं.

चहल और धनश्री की शादी 2020 में धूमधाम से हुई थी. उनकी शादी में काफी समय से अनबन की खबरें चल रही हैं.

लेकिन कपल ने अभी तक तलाक को लेकर पब्लिकली कुछ भी नहीं कहा है. इस बीच क्रिकेटर का नाम आरजे महवश संग जोड़ा जा रहा है.

बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चहल और महवश को साथ में देखा गया था. तबसे उनके डेटिंग रूमर्स वायरल हैं.