28 NOV
Credit: Instagram
एक्टर धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत का ऑफिशियली तलाक हो गया है. अब वे दोनों पति-पत्नी नहीं रहे.
इस शादी को बचाने की दोनों ने काफी कोशिश की थी. लेकिन उनका पैचअप नहीं हो सका. 2004 में उनकी शादी हुई थी.
उनकी शादी बड़ा इवेंट थी. चेन्नई में ये ग्रैंड वेडिंग हुई थी. कई बड़े राजनेता, इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स ने शादी में शिरकत की थी.
जनवरी 2022 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया. अब फाइनली 27 नवंबर को चेन्नई की फैमिली कोर्ट ने धनुष-ऐश्वर्या को तलाक दे दिया है.
इस शादी से एक्स कपल के दो बेटे हैं, यात्रा और लिंगा. तलाक के बाद दोनों ने बच्चों की मिलकर पेरेंटिंग करने का फैसला किया है.
धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता क्यों टूटा इसे लेकर कई तरह के कयास लगे. एक्टर का वर्कोहॉलिक होना, सबसे पहले अपने काम को अहमियत देना भी एक वजह बताई गई.
धनुष अपने बच्चों के करीब हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर बेटों संग फोटो पोस्ट करते हैं. बाप-बेटों की ट्यूनिंग शानदार है.
ऐश्वर्या की बात करें, वो थलाइवा रजनीकांत की बेटी हैं. पेशे से डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर हैं. उनकी पिछली डायरेक्ट की गई फिल्म 'लाल सलाम' थी.