करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 16 जून को संगीत फंक्शन रखा गया, जिसमें देओल फैमिली धमाल मचाती दिखी.
धर्मेंद्र-बॉबी ने डांस से मचाया धमाल
करण-द्रिशा के संगीत पर दादा धर्मेंद्र ने 'यमला पगला दीवाना' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
87 साल की उम्र में धर्मेंद्र जिस तरह करण के साथ डांस कर रहे थे, वो देखकर हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया. Video - Instant Bollywood
धर्मेंद्र के बाद बॉबी देओल ने वाइफ तान्या देओल के साथ मिलकर एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
संगीत सेरेमनी पर बॉबी ने तान्या के साथ 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार' गाने पर रोमांटिक डांस किया. Video- Viral Bhayani
पहली बार पत्नी संग बॉबी को डांस करता देख फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है.
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, तान्या जितनी खूबसूरत हैं, उतना ही खूबसूरत डांस भी करती हैं.
देओल फैमिली जिस तरह करण और द्रिशा के संगीत सेरेमनी को खास बनाने की कोशिश कर रही है, उसके लिए कुछ भी कहना कम है.
18 जून को करण और द्रिशा की शादी है, आप बधाई देने के लिए तैयार हैं ना?