पोते के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे धर्मेंद्र, नहीं दिखीं पहली पत्नी, यूजर्स बोले- हेमा को भी नहीं बुलाया?

19 जून 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी इस समय टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.

 करण-द्रिशा का रिसेप्शन

करण देओल ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग शादी रचाई. शादी के बाद कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी हुआ.

करण के रिसेप्शन में देओल परिवार ने खूब धूम मचाई. सनी-बॉबी समेत पूरा परिवार जश्न में डूबा दिखा. 

पोते के रिसेप्शन में धर्मेंद्र सूट पहनकर पहुंचे. 87 साल के धर्मेंद्र ने अपने स्वैग से फैंस को इंप्रेस कर दिया.

फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रिसेप्शन में धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी संग नजर आएंगे.

लेकिन धर्मेंद्र अकेले ही रिसेप्शन पार्टी में पहुंचें. करण के फंक्शन में ना तो धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर किसी तस्वीर में नजर आईं और ना हेमा मालिनी.

धर्मेंद्र को अकेले पोज देता देखकर कई यूजर्स उनसे उनकी पत्नियों के बारे में पूछ रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- हेमा मालिनी को नहीं बुलाया क्या? दूसरे यूजर ने लिखा- अरे...आपकी पत्नियां कहां हैं?

रिसेप्शन में धर्मेंद्र अपने सालों पुराने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा से मिलकर काफी खुश नजर आए. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और कई पोज भी दिए. एक फ्रेम में दो दिग्गज कलाकारों को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.