4 May 2024
Credit: instagram
लेजेंडरी कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की 2 मई को शादी की 44वीं सालगिरह थी. इस खास दिन को धूमधाम से मनाया गया.
पेरेंट्स के इस खास पल की गवाह बेटी ईशा देओल भी बनीं. एनिवर्सरी के जश्न में ईशा ने पेरेंट्स संग समय बिताया.
हेमा ने सोशल मीडिया पर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में धर्मेंद्र पत्नी को गाल पर किस करते दिखे.
दोनों के बीच का प्यार देख यूजर्स खुशी से गदगद हो रहे हैं. उनका कहना है शादी के 44 साल बाद भी उनकी दमदार केमिस्ट्री है.
एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कैंडिड फोटोज फैंस के बीच वायरल हैं. सालगिरह के मौके पर हेमा-धर्मेंद्र ने एक दूसरे को फूलों की माला भी पहनाई.
शादी के 44 साल बिताने की खुशी में उन्होंने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. सादगी के साथ हुआ ये जश्न फैंस का दिल जीत रहा है.
धर्मेंद्र ऑरेंज शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे. वहीं ड्रीम गर्ल ने क्रीम-रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी. कपल साथ में बेहद खुश नजर आया.
फैंस कपल की तस्वीरों पर कमेंट कर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की बधाई दे रहे हैं. कई ने लिखा- रब ने बना दी जोड़ी.
इस जश्न में धर्मेंद्र का दूसरा परिवार नहीं दिखा. सनी-बॉबी इसका हिस्सा नहीं थे. न ही बेटी अहाना और उनके पति नजर आए.
1980 में धर्मेंद्र ने हेमा संग दूसरी शादी रचाई थी. कपल की दो खूबसूरत बेटियां हैं. ईशा और अहाना.