'आपसे मिलने की हसरतें रह गईं' रतन टाटा के जाने से दुखी धर्मेंद्र, छलका दर्द

10 OCT

Credit: Instagram

बिजनेस टायकून रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर है. फिल्मी सितारों ने भी महान बिजनेसमैन को खोने पर दुख जताया है.

धर्मेंद्र ने दी श्रद्धांजलि

रतन टाटा के नाम धर्मेंद्र ने इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कैसे रतन से मिलने का उनका सपना, सपना ही रह गया.

वो इंस्टा पोस्ट में लिखते हैं- रतन टाटा साहब, हसरतें ही रह गईं आपसे मिलने की. एक दयालु राजा, जिसने अपने वर्कर्स का ध्यान बच्चों की तरह रखा.

एक्टर ने आगे लिखा- सर आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा. भारत के रत्न. लव यू.

धर्मेंद्र की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फैंस ने कमेंट किया है. सभी ने रतन टाटा की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.

रतन टाटा की गिनती उन बिजनेसमैन में की जाती थीं, जो अपार संपत्ति होने के बावजूद सादगी से जीवन जीते थे.

रतन टाटा का सिंपल लाइफस्टाइल और जिंदगी को जीने की विचारधारा आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.

वहीं धर्मेंद्र की बात करें तो, वो उनकी अपकमिंग फिल्में 'देश के गद्दार' और 'इक्कीस' हैं. वे पिछली बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में दिखे थे.