देओल खानदान के बेटे ने झेला टॉर्चर, इंडस्ट्री से ताल्लुक पड़ा भारी, बेइज्जत करती थी टीचर

4 Mar 2025

Credit: Instagram

देओल परिवार का बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बड़ा रुतबा है. धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी और बॉबी देओल भी फैंस के फेवरेट हैं.

अभय का छलका दर्द

धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल पर छाप छोड़ चुके हैं. लेकिन देओल परिवार का होने की वजह से उन्हें मुश्किलें भी झेलनी पड़ी हैं.

Credit: Credit name

बचपन के दिनों को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि उन्हें स्कूल में टारगेट किया जाता था. फिल्मी परिवार से होने की वजह से उनकी टीचर उनसे जलती थी.

Credit: Credit name

ह्मयूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में अभय देओल ने कहा- बचपन में मुझे कभी नहीं पता था कि क्या उम्मीद करनी है. 

Credit: Credit name

कुछ लोग मेरे साथ बहुत अच्छे थे और कुछ लोग काफी कठोर थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं प्रिवलेज हूं और उनका मानना था कि मैं इसका हकदार नहीं हूं.

Credit: Credit name

अभय ने ये भी बताया कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से एक फीमेल टीजर उनसे चिढ़ती थी और उन्हें ह्यूमिलेट और बेइज्जत करती थी. वो उनके परिवार के बारे में पब्लिकली खराब कमेंट पास करती थी.

Credit: Credit name

टीचर के बारे में अभय ने कहा- वो मुझे ह्यूमिलेट करती थी. परिवार के लिए गलत बोलती थी. अगर न्यूज में फैमिली को लेकर कुछ चलता था तो वो क्लास में सभी के सामने चिल्लाकर बताती थी कि तुम लोग ये सब करते हो.

Credit: Credit name

मैं छोटा था कुछ बोल नहीं सकता था. मैं जब बड़ा हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि वो मेरे साथ कितना गलत करती थी. एक बच्चे और उसके परिवार को क्लास के सामने बेइज्जत करना कितना गलत है. 

Credit: Credit name

वो टीचर ऐसा ट्यूशन्स में करती थी. वो इतनी सख्ती से मेरे परिवार के बारे में निगेटिव बातें करती थी कि मैं और मेरे दोस्त सभी चुप हो जाते थे.

Credit: Credit name