8 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र देओल आज यानी 8 दिसंबर को अपना 89वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर आज भी करोड़ों दिलों में बसते हैं.
धर्मेंद्र के चाहने वाले तो उन्हें विश कर ही रहे हैं, वहीं परिवार में भी खुशियों का माहौल है. बेटे सनी देओल ने स्पेशल बर्थडे पोस्ट किया.
सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र की कई अनसीन फोटोज शेयर की और अपना अनकंडीशनल लव शो किया.
सनी ने लिखा- पापा को जन्मदिन की बधाई, मुझे आपसे सबसे ज्यादा प्यार है. फोटोज में पिता-बेटा साथ पोज करते दिख रहे हैं.
सनी के इस पोस्ट पर छोटे बेटे बॉबी ने भी कमेंट कर पापा को विश किया. वहीं सिमरत कौर, दीप्ति भटनागर ने भी बधाई दी.
इसी के साथ बड़े पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जहां वो धर्मेंद्र संग खास बॉन्ड शेयर करते दिखे.
करण ने लिखा- जन्मदिन की हार्दिक बधाई बड़े पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. फोटोज में करण धर्मेंद्र से आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं.
वहीं एक तस्वीर में धर्मेंद्र भी पोते पर अपना प्यार लुटाते, उसे गले लगाकर किस करते दिखे. दादा-पोते की ये खास तस्वीर हर किसी को पसंद आई.
बता दें, धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों की दुनिया से दूर अपने फार्महाउस पर परिवार और नेचर के बीच वक्त बिताते नजर आते हैं. एक्टर को हैप्पी बर्थडे!