TV का वो पहला एक्टर, जिसने खरीदी करोड़ों की वैनिटी वैन, PHOTOS वायरल

6 Nov 2024

Credit: Dheeraj Dhoopar

'कुमकुम भाग्य' से घर-घर में पॉपुलर हुए धीरज धूपर पहले टीवी एक्टर बने हैं, जिन्होंने खुद की पर्सनलाइज्ड वैनिटी वैन खरीदी है. 

धीरज ने खरीदी वैनिटी वैन

ये वैनिटी वैन करोड़ों में बना है. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. इंटीरियर की बात करें तो इसमें घर जैसी सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. 

धीरज ने वैनिटी वैन में लाइट कलर लेदर सोफा सेट डलवाया है. ब्लैक सेंटर टेबल है. सोफा के साथ मैचिंग लेग रेस्ट भी मौजूद हैं. 

AC, येलो लाइटिंग के साथ फ्रंट में धीरज ने बड़ा सा टीवी लगा है, जिसपर धीरज अपनी पसंदीदा फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. 

अगर एक्टर को गाने सुनने का मन है तो एक बड़ा सा स्पीकर भी टीवी के साथ रखा है, जिसपर वो अपनी पंसद के सॉन्ग्स सुन सकते हैं.

साइड में फ्लूटेड ग्लास वॉर्डरोब बनी है, जिसमें धीरज के कपड़े रखे जाएंगे. साथ ही एक बड़ा सा लाइटिंग क्वोट लिखा है, जिसे दीवार पर लगाया गया है.

इसमें लिखा है- आप जो भी चाहते हैं अपने जीवन में, वो सबकुछ आप ही के अंदर मौजूद है. बाहर वैनिटी वैन पर DD के इनीशियल्स लिखे हुए हैं.