30 May 2024
Credit: Dheeraj Dhoopar
एक्टर धीरज धूपर टीवी इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर चुके हैं. पर उनका कहना है कि बॉलीवुड एक्टर्स के आगे आज भी टीवी स्टार्स को कोई इज्जत नहीं मिलती.
हाल ही में धीरज ने एक इंटरव्यू में कहा- पिछले 15 साल से मैं टीवी का हिस्सा हूं. 13 साल मेरे दो शो चले, 'ससुराल सिमर का' और 'कुंडली भाग्य'.
"दोनों ही शोज ने मुझे पहचान दिलाई. घर-घर में लोगों ने मुझे जाना. आज जिस मुकाम पर हूं, वहां तक पहुंचना मेरे लिए आसान नहीं था."
"जब 27 साल का था, तब मैंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. मुझे याद है, एक बार मैं किसी अवॉर्ड फंक्शन में गया था."
"वहां, मेरे सामने बॉलीवुड एक्टर्स को ज्यादा इज्जत और फेम मिल रही थी. हम टीवी एक्टर्स को कोई इतना नहीं पूछ रहा था."
"ये सब देखकर बुरा लगा था. मैं ये नहीं कह रहा कि हम किसी से कम हैं, लेकिन हम लोगों को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए. इस तरह भेदभाव नहीं होना चाहिए."
बता दें कि धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा, छोटे पर्दे से दूर हैं. बेटे के होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. अभी उनका वापसी का कोई इरादा नहीं.