16 SEPT
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में टीवी इंडस्ट्री का 'संस्कारी बेटा' एंट्री लेने वाला है. अटकलें हैं 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर शो में दिखेंगे.
मेकर्स ने उन्हें शो में आने की तगड़ी फीस दी है. करीबन 5 करोड़ की फीस के साथ वो सीजन 18 के हाईएस्ट पेड़ कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं.
लेकिन सवाल ये है क्या करोड़ों लेकर धीरज सलमान के शो को वो सक्सेस और रिकॉर्डब्रेकिंग टीआरपी दिला पाएंगे, जिसका मेकर्स सालों से सपना देख रहे हैं.
बैक टू बैक फ्लॉप सीजन देने के बाद बीबी 18 से क्या धीरज शो का सितारा बदल पाएंगे? इसका जवाब एक्टर की रियल पर्सनैलिटी देगी, जो शो में दिखेगी.
बाकी फैंडम तो धीरज का तगड़ा है. वो सालों से इंडस्ट्री में हैं. कई बड़े शो किए हैं. ससुराल सिमर का, कुंडली भाग्य, कुछ तो लोग कहेंगे, झलक दिखला जा 10 में वो दिखे.
ऑडियंस की नजर में उनकी इमेज संस्कारी बेटे की है. लड़कियों में उनका चार्म है. एक्टिंग में वो किसी से कम नहीं, लुक्स भी कमाल हैं. लेकिन रियलिटी शो में छाना बड़ी बात है.
धीरज से पहले कई नामी एक्टर सलमान के शो में फुस्स साबित हुए हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग और सपोर्ट के बावजूद वो शो से चलते बने.
इनमें कविता कौशिक, जय भानुशाली, दलजीत कौर, रिद्धिमा पंडित, अक्षरा सिंह, खेसारी शामिल हैं, इन्होंने अपने फीके गेम से फैंस को निराश किया.
इस साल टीवी इंडस्ट्री से धीरज पर मेकर्स ने बड़ा दांव लगाया है. उन्हें पहले भी अप्रोच किया गया था. लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी.
धीरज अगर शो में आएंगे तो उन्हें टीवी इंडस्ट्री से सपोर्ट मिलने वाला है. बाकी उनका गेम शो में उनकी जर्नी तय करेगा.