19 FEB
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज गेस्ट बने थे. सलमान खान के शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें संत समाज ने ट्रोल किया था.
तो क्या बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कभी बिग बॉस में दिखेंगे? एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पॉपुलर रियलिटी शो में जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा- पागल हो क्या आप, क्या मूड बनाकर आप ऐसा कह रहे हो?
धीरेंद्र शास्त्री ने आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज के सलमान खान के शो में जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा- बिग बॉस में जाना भूल है, गलती तो है.
वो कहते हैं- हमें ऐसी जगह पर अपने सनातन तो प्रपंच नहीं करना है, जहां हमारे शब्दों को नीचा देखना पड़े.
हम इतने कच्चे नहीं हैं कि धूर्तता कर दें, अपना लहजा गिरा दें, संतों की अमर्यादा होते देख लें, या फिर कोई हमारे हिंदुत्व पर कोई उंगली उठा ले, कोई हमारा मजाक बनाकर चला जाए.
हां, मौज में बोलने के तरीके हैं. फैंस ने कमेंट बॉक्स में धीरेंद्र शास्त्री का सपोर्ट किया है. माना कि संतों को बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म पर नहीं जाना चाहिए.
बात करें अनिरुद्धाचार्य की तो, ट्रोलिंग के बाद उन्होंने बिग बॉस में जाने पर माफी मांगी थी. उनका कहना था वो वहां सिर्फ धर्म का प्रचार करने वहां गए थे.