2 APR 2025
Credit: Instagram
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से ईको-फ्रेंडली तरीके से दूसरी शादी की थी. इस शादी में महिला पंडित थीं, तो वहीं डेकोरेशन भी मिनिमल तरीके से की गई थी.
दीया ने हेवी लहंगा छोड़ एक बनारसी साड़ी में दुल्हन बनी थीं. ऐसा करने के पीछे एक बड़ी वजह थी, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.
दरअसल, दीया की पहली शादी साहिल सांघा से हुई थी, तब उन्होंने ग्रीन कलर का हेवी लहंगा पहना था. लेकिन तलाक के बाद एक्ट्रेस ने इसे बेच दिया. तो क्या इसकी वजह तलाक से मिला दर्द था?
ब्रूट को दिए इंटरव्यू में दीया ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली शादी का लहंगा नीलाम कर दिया था, क्योंकि वो किसी काम का नहीं रह गया था.
वजह बताते हुए दीया ने समझाया कि अक्सर दुल्हनें अपनी शादी पर हेवी लहंगा पहनती हैं जिन्हें बाद में वो खुद वापस नहीं पहनना चाहती हैं. वो घर में पड़ा रह जाता है.
दीया बोलीं- पिछली बार मैंने अपने कपड़े नीलाम किए थे और इस बार मैंने तय किया कि मुझे ऐसा कपड़ा मिले जिसे मैं दोबारा इस्तेमाल कर सकूं और बार-बार पहन सकूं.
यहां तक कि मेरे पति ने भी ऐसा कपड़ा चुना जिसे वो जीवन भर पहन सकें, न कि सिर्फ अलमारी में लटका कर रख दें और फिर कभी न छुएं.
दीया अक्सर ही ईको फ्रेंडली चीजों को बढ़ावा देती हैं, वो खाना और चीजें वेस्ट करने के खिलाफ रहती हैं. उन्होंने अपनी शादी पर भी लोगों के हिसाब से ही खाना मंगवाया था.
दीया का 2019 में तलाक हो गया था, इसके बाद 2021 में उन्होंने वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. कपल का एक बेटा- अव्यान आजाद है.