जब ऐश्वर्या राय से की गई दीया म‍िर्जा की तुलना, बोलीं- बुरा असर पड़ा मुझ पर...

13 Mar 2025

Credit: Dia Mirza

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के बीच काफी बार तुलना होते हुए देखी गई है. एक्टिंग से लेकर वो कितनी सक्सेसफुल हैं, इस बात को लेकर भी कई बार चर्चा हुई है. 

दीया ने कही ये बात

मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल रह चुकीं दीया मिर्जा के साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है. 18-19 साल की थीं दीया, जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीया ने बताया कि किस तरह मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय से उनकी तुलना लगातार होती रही, ये जानते हुए कि 19 साल की दीया पर इसका कितना बुरा असर पड़ सकता है. 

दीया ने जूम संग बातचीत में कहा- मैंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो शुरुआत की कुछ फिल्मों में मैं खुद को अच्छी नहीं लगी. करीब 3-4 साल तक मैं अपनी हर फिल्म में हल्के रंग के लेंस पहनती थी. 

"बुरी चीज मैंने की, क्योंकि उस समय मैं बस खूबसूरत दिखना चाहती थी. मैंने इंटरनेशन टाइटल भले ही जीता हो, लेकिन मैं खुद को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थी."

"करियर के शुरुआत में मेरी तुलना कई बार ऐश्वर्या राय से की गई. मेरे लिए 19 की उम्र में ये कॉम्प्लीमेंट मिलना बड़ी बात थी, लेकिन ये ट्रेंड भी गलत था."

दीया ने कहा कि करियर में उन्हें स्ट्रगल तो करना पड़ा, लेकिन जब ऐश्वर्या से तुलना होती थी तो उन्हें कभी-कभी खराब भी लगता था.