26 में शादी-30 की उम्र में बच्चा चाहती थी एक्ट्रेस, पर टूटा सपना, बोली- जिंदगी के प्लान...

12 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने जुलाई 2021 में अपने बेटे Avyaan Azaad को जन्म दिया था. उस समय दीया करीबन 39 साल की थीं.

मां बनने पर क्या बोलीं दीया मिर्जा

पर कम लोग जानते हैं कि दीया अपना पहला बेबी 30 उम्र में करना चाहती थीं. लेकिन शायद किस्मत में कुछ और लिखा था.

अब मदर्स डे के खास मौके पर दीया मिर्जा ने देर से मां बनने पर बात की है. News18 को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- आप इसी आइडिया के साथ ग्रो करते हो कि बच्चे जल्दी करोगे. 

आप अपने लिए सपने देखते हैं कि 26 की उम्र में शादी कर लेंगे और 30 का होने से पहले मैं अपना पहला बच्चा कर लेंगे. लेकिन जिंदगी आपके साथ वही करती है, जो उसे करना होता है. 

दीया मिर्जा ने कहा कि लाइफ में कई तरह की परेशानियां, ट्रॉमा, स्ट्रेस और टेंशन से गुजरना पड़ता है. ऐसे में खुश रहने का एक ही तरीका होता है और वो ये है कि जैसे चीजें चल रही हैं. उसे वैसे ही स्वीकार कर लें. 

जहां तक मेरी बात है तो मैं इस चीज को लेकर श्योर थी कि मुझे पेरेंट बनना है. मैं अपना बच्चा चाहती थी.

दीया मिर्जा से पूछा गया कि जब उनकी मर्जी के मुताबिक वो 30 से पहले मां नहीं बनीं, तो क्या वो इस बात से निराश थीं?

इसपर दीया बोलीं- वो मेरे लिए बहुत बुरा टाइम था. इस चीज को लेकर मुझमें बहुत गुस्सा था, निराशा थी. मुझे लगता है कि इन सब चीजों का असर मेरे रिश्तों पर भी पड़ा. 

दीया का कहना है कि ऐसे समय में समझ भी काम नहीं करती. वो ये समझ नहीं पा रही थीं कि वो चीजों को और खराब कर रही हैं, जबकि उस समय उन्हें इसपर ध्यान देने की जरूरत थी कि चीजें उनके प्लान के मुताबिक क्यों नहीं हो रही हैं.

दीया ने आगे कहा- अगर किसी वजह से चीजें नहीं हो रही हैं, तो आपको उन प्रॉब्लम्स को पहले ठीक करना चाहिए. मुझे लगता है कि महिलाएं अपने साथ कुछ ज्यादा ही सख्त हो जाती हैं. 

बता दें कि दीया मिर्जा ने 2 शादियां की हैं. एक्ट्रेस की पहली शादी साहिल संघा से हुई थी, लेकिन फिर तलाक हो गया था. इसके बाद दीया ने 2021 में वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. दूसरे पति से उन्हें बेटा हुआ.