dharmendra jaya 6

आमिर की 'ऑनस्क्रीन बेटी' को अचानक पड़े मिर्गी के दौरे, घबराईं दीया मिर्जा, हालत देख निकले आंसू

AT SVG latest 1

12  Oct 2023

Credit: @diamirza

Screenshot 2023 10 11 162639

दीया मिर्जा और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धक-धक' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 4 औरतों की कहानी है, जो बाइक से नई दिल्ली से खारदुंग ला का सफर करती हैं. 

एक्ट्रेस ने किया खुलासा

369534056 18381213619007430 4400712407008747122 n 1

दीया मिर्जा ने अब न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में फातिमा सना के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 

344716545 661947482406094 4860533070108302279 n

दीया ने बताया- धक-धक फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारे लिए सबसे मुश्किल भरे दिन वो थे जब फातिमा को एपिलेप्टिक अटैक ( मिर्गी का दौरा) पड़ा.

343931839 1204835213531737 434502618459914506 n

वो बताती हैं, हम जहां शूट कर रहे थे वहां ऑक्सीजन बहुत कम थी. रास्ते काफी मुश्किल भरे थे और उसी समय फातिमा को एपिलेप्टिक अटैक (मिर्गी के दौरे) आने लगे.

Snapinsta.app 387829247 18390316168011785 3901157641906343289 n 1080

पर थोड़ी देर बाद ही फातिमा उठी और उसने मूवी का सबसे जरूरी सीन शूट किया. ये देखकर मैं हैरान रह गई. मैं रोने लगी, इसलिए नहीं कि वो एक अच्छी परफॉर्मर हैं बल्कि इसलिए कि वो अपने काम को करने के लिए कितना कमिटेड हैं.

357432477 18371807641011785 8465430914993454412 n

दीया ने फातिमा के वर्क कमिटमेंट की जमकर तारीफ की, क्योंकि एपिलेप्टिक अटैक आने के बाद सबको यही लगा था कि फातिमा कैसे शूटिंग कर पाएंगी, पर उनके जज्बे को मानना पड़ेगा.

Snapinsta.app 375658501 18384641671007430 4049105272933653264 n 1080

दीया का कहना है कि ये फिल्म करने में उन्हें बहुत मजा आया, क्योंकि पहली बार किसी ने ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का सोचा और शूटिंग के वक्त इतनी मुश्किलें आने के बाद भी सबने अपना बेस्ट दिया.    

Snapinsta.app 387762347 18389949757011785 8672696549105294306 n 1080

वो बताती हैं कि हमारी क्रू में 200 लोग थे और एक ऐसी फिल्म की शूटिंग करना जिसमें हमें बाइक चलानी थी काफी मुश्किल था. हम बीमार भी पड़ रहे थे क्योंकि वहां ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था, पर इतने चैलेंजेस के बाद भी हम ये कर पाए.

Snapinsta.app 384342856 18388020625007430 8381571534874536432 n 1080

तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म धक-धक में दीया मिर्जा के अलावा फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी भी नजर आएंगी.