दीया मिर्जा और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धक-धक' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 4 औरतों की कहानी है, जो बाइक से नई दिल्ली से खारदुंग ला का सफर करती हैं.
दीया मिर्जा ने अब न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में फातिमा सना के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
दीया ने बताया- धक-धक फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारे लिए सबसे मुश्किल भरे दिन वो थे जब फातिमा को एपिलेप्टिक अटैक ( मिर्गी का दौरा) पड़ा.
वो बताती हैं, हम जहां शूट कर रहे थे वहां ऑक्सीजन बहुत कम थी. रास्ते काफी मुश्किल भरे थे और उसी समय फातिमा को एपिलेप्टिक अटैक (मिर्गी के दौरे) आने लगे.
पर थोड़ी देर बाद ही फातिमा उठी और उसने मूवी का सबसे जरूरी सीन शूट किया. ये देखकर मैं हैरान रह गई. मैं रोने लगी, इसलिए नहीं कि वो एक अच्छी परफॉर्मर हैं बल्कि इसलिए कि वो अपने काम को करने के लिए कितना कमिटेड हैं.
दीया ने फातिमा के वर्क कमिटमेंट की जमकर तारीफ की, क्योंकि एपिलेप्टिक अटैक आने के बाद सबको यही लगा था कि फातिमा कैसे शूटिंग कर पाएंगी, पर उनके जज्बे को मानना पड़ेगा.
दीया का कहना है कि ये फिल्म करने में उन्हें बहुत मजा आया, क्योंकि पहली बार किसी ने ऐसे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का सोचा और शूटिंग के वक्त इतनी मुश्किलें आने के बाद भी सबने अपना बेस्ट दिया.
वो बताती हैं कि हमारी क्रू में 200 लोग थे और एक ऐसी फिल्म की शूटिंग करना जिसमें हमें बाइक चलानी थी काफी मुश्किल था. हम बीमार भी पड़ रहे थे क्योंकि वहां ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था, पर इतने चैलेंजेस के बाद भी हम ये कर पाए.
तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म धक-धक में दीया मिर्जा के अलावा फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी भी नजर आएंगी.