19 Feb 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी.
उन्होंने बतौर मॉडल, प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम किया है. दीया बचपन से ही काफी एंबिशियस थी.
बचपन में एक बार दीया मिर्जा किसी दुकान पर गई थीं, वहां उनको एक जूता बेहद पसंद आया था. उसके बाद वो घर आकर अपनी मां से कहती हैं, मम्मी मुझे ये जूते दिला दो.
लेकिन उनकी मम्मी मना कर देती हैं और कहती हैं कि 14 साल की लड़की इतने महंगे जूते पहनेगी.
यह सुनकर दीया को काफी गुस्सा आ जाता है, और वो कहती हैं कि आपसे कभी पैसे नहीं लूंगी.
जब मैं 18 साल की हो जाऊंगी तो मेरे पास खुद की गाड़ी होगी और 21 साल की हो जाऊंगी तो खुद का घर होगा. वैसे तो दीया मिर्जा ने सारी बातें फितूर में कही थी.
लेकिन बड़ी होने के बाद उन्होंने अपने कहे को सच कर डाला था. उन्होंने 18 साल की उम्र में 'मिस एशिया पैसिफिक' का खिताब अपने नाम किया था.
उसके एक साल बाद वो 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू करती हैं. उनकी पहली फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी लेकिन दीया लोगों की फेवरेट बन गई थीं.
दीया मिर्जा, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'नादानियां' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में खुशी कपूर, सुनिल शेट्टी और महिमा चौधरी जैसे बड़े एक्टर भी हैं.