पत्नी की खातिर रहमान ने धर्म बदलकर कबूला इस्लाम? हिंदू ज्योतिषी ने दिया था मुस्लिम नाम

20 NOV

Credit: Instagram

एआर रहमान का अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल बाद तलाक हो गया है. इस खबर से उनके फैंस को दुखी कर दिया है.

रहमान ने किसके लिए बदला धर्म

सेपरेशन के बीच इंटरनेट पर दावा है कि रहमान पत्नी सायरा के लिए मुस्लिम धर्म में कवंर्ट हुए थे.लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है जानते हैं.

ये दावा बिल्कुल गलत है. क्योंकि साल 2000 में एक इंटरव्यू में सिंगर ने खुद इस्लाम के प्रति अपने झुकाव और स्पिरिचुअल जर्नी पर बात की थी.

रहमान ने बताया था जब उनके पिता को कैंसर के दौरान एक सूफी स्पिरिचुअल हीलर ट्रीट कर रहे थे, तब इस्लाम से उन्होंने गहरा जुड़ाव और आध्यात्म फील किया.

रहमान ने कहा था- 7-8 साल बाद मैं और सूफी हीलर मिले. तब हम एक और स्पिरिचुअली जर्नी पर गए. जिससे हमें शांति मिली.

नसरीन मुन्नी कबीर की बुक 'एआर रहमान- द स्प्रिट ऑफ म्यूजिक' में रहमान ने बताया कि उन्होंने बचपन में सीखा है कि सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.

उनकी मां हिंदुज्म को मानती थीं. उनके घर पर सभी धर्मों की तस्वीरें मौजूद थीं. एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम दिया था.

रहमान ने कहा था- मुझे ज्योतिषी ने अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम नाम सुझाए थे. कहा था ये दोनों नाम मेरे लिए अच्छे रहेंगे. मुझे रहमान पसंद आया.

उनकी मां ने नाम के पहले दो शब्द 'अल्लाह राखा' को चुना था. रहमान को अपना रियल नाम पसंद नहीं था.

उन्हें लगता था ये उनकी इमेज के साथ मैच नहीं करता. मालूम हो, रहमान का असली नाम एएस दिलीप कुमार है.