19 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस सीजन 3 में अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृ़तिका संग हैं. पहली पत्नी पायल शो से आउट हो चुकी हैं.
पिछले कई दिनों से अरमान का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इसमें वो आधी रात को कृतिका संग इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे हैं.
दोनों का रोमांटिक वीडियो देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. अरमान को 500 कैमरों के सामने इंटीमेट होने पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
आज तक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) से पूछा गया, क्या इतने सारे कैमरों के सामने इंटीमेट होना पॉसिबल है?
चंद्रिका ने कहा- बिल्कुल नहीं है. वहां 400-500 कैमरे हैं जो हमें दिख रहे हैं. कितने कैमरे ऐसे हैं जो हमें नहीं दिख रहे हैं.
हम जो भी मोमेंट करते हैं वो कैप्चर होता है. मुझे नहीं लगता इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर अरमान और कृतिका ऐसी हरकत कर सकते हैं. अगर करा है तो आप ही जानो.
चंद्रिका ने बताया जब वो शो में थीं तो उन्होंने थाई स्लिट ड्रेस पहनी थी. सबने तारीफ की लेकिन उन्हें लगा बाहर उनके चाचा ससुर, दादी सास, मां.. क्या सोचेंगे.
इसलिए उन्होंने उस ड्रेस को रख दिया था. वो कहती हैं- मेरे दिमाग में था कि मैं बाहर कैसे प्रेजेंट हो रही हूं. ये मेरे लिए अहम था.