10 SEPT
Credit: Instagram
खतरों के खिलाड़ी 14 में आसिम रियाज ने आकर जो हंगामा किया है, उसकी चर्चा अभी तक हो रही है. होस्ट रोहित शेट्टी को भी एक्टर ने नहीं बख्शा था.
स्टंट शो की कंटेस्टेंट नियति फतनानी ने अब एक्टर को एक्सपोज किया है. शो में किए आसिम के हंगामे पर उन्होंने रिएक्ट किया है.
नियति ने शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में बताया कैसे एपिसोड में काफी चीजें नहीं दिखाई गई थीं. अगर दिखाते तो काफी कुछ होता.
नियति ने कहा- जब आसिम वाला मैटर हुआ था तो रोहित सर आसानी से बहुत कुछ कह सकते थे. उनके बॉडीगार्ड्स तक आ गए थे.
आसिम रोहित शेट्टी सर के काफी करीब था. उसका कहना था- कैसे आप मुझे ये सब कह सकते हो. मैं 30 साल का हूं.
आपको बताते हुए खेद है लेकिन आपने अपने करियर में रियल आदमी से बात नहीं की है. अभी आप एक रियल आदमी को देख रहे हो.
नियति ने बताया कि एपिसोड में ये सब चीजें नहीं दिखाई गई थीं. चिल्लाना, गुस्सा दिखाना...आप अपने दिमाग में जो कुछ भी हों.
लेकिन एक प्लेटफॉर्म पर अगर आपके सामने रोहित शेट्टी जैसी पर्सनैलिटी है, मुझे लगता है उनपर अटैक करने की कोई जरूरत नहीं थी.
हंगामे के बाद रोहित शेट्टी ने मामले को संजीदगी से लिया था. उन्होंने आसिम के वॉकआउट करने के बाद शांत होकर अपनी बात रखी थी.
शो से आसिम 1 ही हफ्ते में बाहर हो गए थे. आसिम को उनके इस बिहेवियर के लिए सभी ने ट्रोल किया है. लेकिन एक्टर अपने स्टैंड पर हैं.