10 DEC
Credit: Instagram
पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर 2024 को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका ये टूर कई वजहों से विवादों में भी है.
बेंगलुरु के बाद सिंगर ने इंदौर में अगला कॉन्सर्ट किया. लेकिन इसके खिलाफ बजरंग दल ने प्रोटेस्ट का ऐलान किया था.
किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत के एंटी-नेशनल कमेंट का हवाला देते हुए उनका इंदौर शोज कैंसिल करने की मांग की.
बजरंग दल ने इंदौर पुलिस को कॉन्सर्ट को बंद कराने के लिए अप्रोच किया था. उनका मानना है दिलजीत खालिस्तान के सपोर्टर हैं.
लेकिन विवाद के बीच दिलजीत ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया. पंजाबी सिंगर ने बिना नाम लिए आलोचकों को दो टूक जवाब दिया है. फैंस का मानना है उनका इशारा बजरंग दल की तरफ है.
दिलजीत ने इंदौर में अपने शो के दौरान उर्दू कवि राहत इंदौरी की गजल पेश कर कहा- किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.
''अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआं है आसमान थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.''
इंदौर में कॉन्सर्ट करने के साथ दिलजीत ने महाकाल के दर पर जाकर माथा टेका. छप्पन नाम की जगह पर जाकर पोहा खाया.
स्टेज से जय महाकाल के नारे भी लगाए. इंदौर की जनता ने अपने फेवरेट सिंगर के गानों पर डांस किया. पूरा इंदौर दिलजीत का दीवाना दिखा.