19 MAY 2024
Credit: Instagram
फराह खान जहां जाती हैं अपनी छाप छोड़ जाती हैं. उनकी हरकतों से या तो कोई परेशान हो जाता है, या फिर लोग हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.
फराह इस बार मुंबई के अडानी लाउंज में पहुंची थीं, जहां से वो आम अपने बैग रखकर चुपके से भागने की कोशिश करती दिखीं.
ये देख वहां खड़ा रिसेप्शनिस्ट काफी परेशान हो गया और उनके पीछे एक्सक्यूज मी मैम करता आता दिखा.
हालांकि ये सब असल में नहीं बल्कि फनी तरीके से किया गया, जिसके लिए फराह खासी मशहूर हैं.
फराह ने इस फनी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा- आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने आम लौटा दिया था.
वीडियो में फराह रिसेप्शन स्लैप पर रखा आम देखकर चौंक जाती हैं और उठाकर बैग में रख लेती हैं, लेकिन फिर पता चलता है कि वो फ्री नहीं है.
तो फराह बैग से एक आम निकालकर तो वापस रख देती हैं लेकिन दूसरा लेकर तेजी से आगे बढ़ जाती हैं और रिसेप्शनिस्ट परेशान हो जाता है.
फराह का ये फनी वीडियो हर बार की तरह फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- मैम आप कमाल हो.
वहीं फराह का ऐसा करना सुगंधा मिश्रा, एकता कपूर संग कई सेलेब्स को बेहद पसंद आया. वो हंस हंस कर बेहाल होते दिखे.